हर एक व्यक्ति का एक सपना होता है ।। इस सपने से जीवन मे एक उद्देश्य पैदा होता है। जिसके साथ हर एक व्यक्ति अपने सपने को पूरा करना चाहता है । ऐसा करके प्रत्येक व्यक्ति अपने गुणों को साबित करना चाहता है। उद्देश्य से जीवन मे एक दिशा मिलती है , जिसपर चलकर हम अपने सपने को पूरा कर सकते हैं । ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हर व्यक्ति अपने सपने को बहुत प्यार करता है । मेरा सपना है की मई एक कंप्यूटर इंजिनियर बानू । और इसकी सहयता से अपने देश के विकाश मे योगदान करूँ । इसके लिए मई कंप्यूटर मे अधिक परिश्रम करता हूँ । मै कंप्यूटर मे हमेशा अच्छा नंबर लाता हूँ । मेरा संकल्प है की भारत के गावों को कंप्यूटर मे शिक्षित करें और गावों की जनसंख्या को मूल धारा मे जोड़ें । जिससे हमारे देश के विकाश की क्षमता बढ़ जाए । जब गावों की शक्ति शहर से जुड़ेगी तभी हम पूर्ण शक्ति हशिल कर पाएँगे । इसमे कंप्यूटर इंजिनियर की भूमिका सबसे अधिक है । इसीलिए मै अपना उद्देश्या पूरा करने मे पूरी ताक़त लगा रहा हूँ । यही मेरे जीवन का उद्देश्य है । उम्मीद है जीवन का उद्देश्य निबंध आपको पसंद आया होगा । ।